नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डा. एस एस संधु बुधवार को अल्मोड़ा जनपद का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जागेश्वर धाम की महायोजना (मास्टर प्लान) समेत कई कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार डा. संधु बुधवार सुबह रामनगर जी-20 बैठक से सीधे अल्मोड़ा के गरूड़ाबांज हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे जागेश्वर धाम पहुंचकर जोगश्वर धाम के विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे।
इसके पश्चात वह डीनापानी में हिमाद्री हैंडलूम का निरीक्षण करेंगे तथा बिनसर वन विश्राम गृह में कुछ देर रूकेंगे। इसके बाद वह कसार देवी पहुंच कर कसार देवी में मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। साथ ही सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। अंत में वह यहां से रामनगर के लिये रवाना हो जायेंगे।