उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने आईटी पार्क में किया धरना प्रदर्शन – Polkhol

उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने आईटी पार्क में किया धरना प्रदर्शन

देहरादून।  उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा पूर्व में प्रस्तावित अपने आंदोलन कार्यक्रम के क्रम में आईटी पार्क यूपीसीएल में विजय बिष्ट की अध्यक्षता में धरना दिया गया |

धरने का प्रमुख कारण आईटी पार्क क्षेत्र के पार्षद अभिषेक पंत द्वारा सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए, मोहन चंद पाठक कार्यालय सहायक द्वितीय के साथ मारपीट की गई तथा सरकारी दस्तावेज फाड़े गए, जिस संबंध में शनिवार को f.i.r. राजपुर थाने के अंतर्गत लिखाई गई परंतु वर्तमान तक भी पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपित पार्षद को ना तो गिरफ्तार किया गया ना ही कोई कार्यवाही की गई। जिस कारण विरोध स्वरूप धरना दिया गया तथा यह तय किया गया कि यदि आरोपित पार्षद को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो सोमवार से 18 सीसी रोड अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा यह प्रदर्शन अनावृत तब तक जारी रहेगा जब तक की दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है पुलिस द्वारा भी आरोपित पार्षद के खिलाफ ऐसी धाराएं लगाई गई हैं जिनमें यह कहा जा रहा है कि उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है समस्त कर्मचारियों में इस संबंध में काफी रोष है तथा यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो इसे तीनों नियमों में राज्यव्यापी आंदोलन बनाया जाएगा इस अवसर पर दीपक बेनीवाल, सोहन शर्मा, एससी शर्मा,  गंगा सिंह लवाल, वीरेंद्र लाल,  राजेश सैनी, श्आशीष सती,  मोहन चंद पाठक, अमनेश,  बलवंत सिंह, आशीष गौड़, गौतम, मोहम्मद इलियास,  सुनील नेगी,  सचिन नंदा, आशीष त्रिपाठी,  किरण,  राजेश ध्यानी, एवं  नीलम बिंजोला, शोभा, वंदना, सरिता, संगीता, मंजू आदि काफी कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *