देहरादून। आज को उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबन्ध निदेषकों संग एक षिश्टाचार भेंट की गई। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा प्रबन्ध निदेषक, उपाकालि के समक्ष बीते षनिवार को आई0टी0 पार्क उपसंस्थान में उत्तराखण्ड पॉवर कॉरपोरेषन के कार्मिक मोहन चन्द्र पाठक पर क्षेत्र के पार्शद अभिशेक पंत द्वारा 4-5 लोगों के साथ मिलकर मारपीट करने तथा जानलेवा हमला करने के मुद्दे को उठाया गया तथा यह आष्चासन मागा गया कि विभागीय कार्यो को करते हुये यदि कोई घटना घटित होती है तो विभाग सम्बन्धित कार्मिक के साथ तन-मन-धन से खड़ा रहेगा।
प्रबन्ध निदेषक उपाकालि द्वारा सकारात्मक रूप से समस्या को सुना गया तथा निदेषक (परिचालन) को अग्रिम कार्यवाहीं हेतु निर्देषित किया गया। उसके उपरांत घटना के सम्बन्ध में उपाकालि महाप्रबन्धक(मा0सं0) को भी प्रकरण से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में जानबूझ कर ऐसी धाराओं में केस दायर किया गया है जिसमें की आरोपित पार्शद को गिरफतार नहीं किया जा सकता है। पुलिस द्वारा आरोपित के विरूद्ध एक सप्ताह व्यतीत हो जाने के बावजूद भी कार्यवाहीं न किये जाने पर सोमवार को प्रातः 10 बजे से विद्युत वितरण मण्डल (ग्रामीण) कार्यालय 18 ई0सी0 रोड़, देहरादून में कार्यालय समय पर अनिष्चितकालीन धरना दिया जायेगा जब तक की आरोपित पार्शद के खिलाफ कार्यवपाहीं नहीं की जाती है। इस अवसर पर प्रमुख महामंत्री उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन द्वारा ऊर्जा के तीनों निगमों में कार्यरत समस्त ट्रेड यूनियनों/एसोसिएसनों/संगठनों केां प्रकरण पर साथ आने का अहवान किया गया। संगठन द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि राज्य की विभिन्न ईकाईयों द्वारा भी प्रकरण का संज्ञान लेने हेतु मा0 मुख्यमंत्री/ऊर्जा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार को इस सम्बन्ध में कार्यवाहीं हेतु ज्ञापन प्रेशित किया जा रहा है। इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष विजय बिश्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष सोहन षर्मा, प्रमुख महामंत्री दीपक बेनीवाल, सी0पी0 मठपाल प्रान्तीय कोशाध्यक्ष, एच0एस0 रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमनेष धीमान, एच0सी0 षर्मा आदि मौजुद रहें।