काठमांडू/नयी दिल्ली। नेपाल ने भारत की विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (वीयूसीएल) के संयुक्त निवेश के तहत सुदूर पश्चिमी नेपाल के कालीकोट जिले में 480 मेगावाट फुकोट करनाली जलविद्युत परियोजना के निर्माण का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह नेपाल की सरकार और भारत की एनएचपीसी लिमिटेड का एक उपक्रम है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक सूर्य रिजल ने कहा कि कंपनी ने फैसला किया है कि परियोजना का 51 प्रतिशत भारत सरकार के स्वामित्व वाली एनएचपीसी द्वारा और 49 प्रतिशत नेपाल के वीयूसीएल द्वारा निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमारी चर्चा एक साल से चल रही है। बोर्ड ने पहले भी यह फैसला पारित किया था , हालाँकि, हम निर्णय नहीं ले सके। इसे मंत्रिपरिषद द्वारा भी अनुमोदित किया जाना चाहिए।
रिजाल के मुताबिक, कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही यह फैसला लागू होगा। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी ने दिसंबर 2021 में एक अर्ध-जलाशय जलविद्युत परियोजना फुकोट करनाली में निवेश करने का प्रस्ताव दिया था।