आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन मुख्य बुकी सहित छह गिरफ्तार – Polkhol

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले तीन मुख्य बुकी सहित छह गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून जनपद पुलिस ने सनराइजर हैदराबाद व पंजाब किंग्स आईपीएल मैच में आनलाईन सट्टा लगाने वाले तीन मुख्य बुकी सहित कुल छह अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, उनके विभिन्न बैको के पाँच खातो में सट्टे के कुल 765000/-रूपये (सात लाख, पैंसट हजार रूपये) फ्रीज कराने के अलावा, सट्टे में प्रयुक्त नौ मोबाइल फोन सीज किए गए हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (डीआईजी/एसएसपी) देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना रायपुर पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर रविवार देर रात्रि लक्ष्मी देवी स्कूल से पहले रोड़ के किनारे एक घर के पास पहुंची। जहां रामदे में हल्की लाईट की रोशनी में छह लड़के खडे थे, जो एक दूसरे से 500 व 1000 रुपये ऑनलाइन लगाने की बाते कर रहे थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त छह लड़कों को मौके पर पकड लिया।

कुंवर ने बताया कि जिनका नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उन लड़को ने अपने नाम इरशाद खान पुत्र निजाम खान, निवासी गली नं0 15 भगत सिंह कालोनी, अधोईवाला, थाना रायपुर, उम्र- 48 वर्ष, सलीम पुत्र अकबर, निवासी लास्ट इंदर रोड़, पूरण बस्ती, थाना रायपुर, उम्र- 32 वर्ष, आसिफ पुत्र अंजार, निवासी लास्ट इंदर रोड़, संजय काँलोनी, थाना डालनवाला, उम्र- 30 वर्ष, शोयब पुत्र मो0 अनवर निवासी गली नं0 09, भगत सिंह कालोनी, थाना रायपुर, उम्र- 23 वर्ष, वसीम पुत्र महबूबा निवासी भगत सिंह चौक, अधोईवाला, थाना रायपुर और योगेश वर्मा पुत्र राज कुमार वर्मा, निवासी 64/1 चन्दन नगर, निकट एचपी पेट्रोल पम्प, थाना कोतवाली नगर, उम्र- 34 वर्ष बताया। इनके कब्जे से आनलाईन सट्टा लगाने में इस्तेमाल किये जा रहे कुल 09 मोबाइल फोन व 25900/-रू0 नगद बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गणों के पांच खातों में सट्टे के कुल 765000/-रूपये (सात लाख पैंसट हजार रूपये) फ्रीज कराये गये। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

डीआईजी ने सभी अभियुक्त द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग मोबाईल फोन के जरिये गो एक्सचेंज की साईट पर जाकर आँनलाईन सट्टा खिलवाते है तथा अपने नीचे के लोगों से पैसे लेकर बुकी का काम करते है। गो एक्सचेंज की आई0डी0 एंव लिंक इन्होंने फिरोज अहमद निवासी करौदा, कोतवाली जिला बिजनौर से प्राप्त की है। यह अभियुक्त योगेश मिश्रा, शैलेन्द्र उर्फ मास्टर आदि से आँनलाईन ही बाईस हजार रुपये में एक लाख प्वाँइट खरीदते है तथा उसके बाद आगे लोगो को आँनलाईन प्वाईट बेचकर उनसे रुपये लेकर सट्टा खिलवाते है। कुंवर ने बताया कि इस बुकी से मिली जानकारी पर संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *