देहरादून, उत्तराखंड पुलिस ने लगभग बीते एक साल में विभिन्न अपराधों में शामिल 445 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर करीब 175 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
यह जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार द्वारा यहां जारी एक बयान में दी गई।
उन्होंने बताया कि अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत, 900 से अधिक भूमाफिया पर कार्रवाई की गई है। नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड के नाम पर 200 से अधिक आरोपियों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में घपले के आरोप में अब तक 80 नकल माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

कुमार के अनुसार, पिछले एक साल में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में अब तक 80 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि मिशन नशामुक्त देवभूमि 2025 के तहत 199 ड्रग माफिया को जेल भेजा गया। विशेष अभियान के तहत 538 इनामी को पकड़ा गया एवं गुंडा एक्ट के तहत 138 आरोपियों को जिला बदर किया गया।