बाबा साहब अंबेडकर यात्रा’ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का शुभारंभ – Polkhol

बाबा साहब अंबेडकर यात्रा’ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का शुभारंभ

दिल्ली।  संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों से लोगों को रूबरु कराने के लिए ‘बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा’ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का शुक्रवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से शुभारंभ हुआ।

केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार तथा केंद्रीय संस्‍कृति, पर्यटन एवं पूर्वोत्‍तर विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, आईआरसीटीसी की मुख्‍य प्रबंध निदेशक रजनी हसीजा, दिल्‍ली रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डिम्पी गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस मौके पर डॉ. कुमार ने दलितों तथा पिछड़े वर्ग के लोगो के अधिकारो तथा उनके सामाजिक उत्थान मे बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला और इस ट्रेन को चलाने के लिए रेलवे की सराहना की।

रेड्डी ने कहा कि इस रेलगाड़ी से पर्यटक आठ दिनों की अपनी यात्रा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के जीवन और बुद्ध की विरासत से जुड़े स्‍थलों का भ्रमण कर सकेंगे ।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सात रात और आठ दिन की यात्रा वाली यह भारत गौरव टूरिस्ट रेलगाड़ी दिल्‍ली से प्रस्‍थान करने के बाद अपने पहले पड़ाव पर बाबा साहब की जन्‍मस्‍थली (भीम जन्‍मभूमि) मध्‍यप्रदेश के डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महू) पहुँचेगी । इसके पश्‍चात यह रेलगाड़ी नागपुर रेलवे स्‍टेशन के लिए रवाना होगी जहां पर्यटक नवयान बौद्ध धर्म के एक प्रतिष्‍ठित स्‍मारक दीक्षा भूमि का भ्रमण करेंगे । वहां से रेलगाड़ी सांची के लिए प्रस्‍थान करेगी । सांची में प्रसिद्ध सांची स्‍तूप और अन्‍य बौद्ध स्‍थलों का भ्रमण कराया जाएगा । सांची के पश्‍चात यह रेलगाड़ी अपने अगले गंतव्‍य वाराणसी जाएगी, जहां पर्यटक सारनाथ और काशी विश्‍वनाथ मंदिर को देख सकेंगे। इस रेलगाड़ी का अंतिम गंतव्‍य गया रेलवे स्‍टेशन होगा, जहां पर्यटकों को बोधगया के पवित्र स्‍थल ले जाया जाएगा और वे महाबोधि मंदिर व अन्‍य मठों को देख सकेंगे । सड़क मार्ग द्वारा अन्‍य महत्‍वपूर्ण बौद्ध स्‍थलों राजगीर और नालंदा का भी भ्रमण कराया जाएगा । यह टूर अंत में नयी दिल्‍ली आकर समाप्‍त होगा । पर्यटकों को दिल्‍ली, मथुरा और आगरा छावनी रेलवे स्‍टेशनों से रेलगाड़ी में बैठने/उतरने की सुविधा उपलब्‍ध होगी ।

उन्होंने बताया कि 10 थर्ड एसी कोच वाली इस ट्रेन में 600 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे । इस पर्यटक ट्रेन में पैंट्री कोच के साथ ही पर्यटकों को यात्रा बीमा, रेलगाड़ी में सुरक्षा की सुविधा उपलब्‍ध होगी ।

‘बाबा साहब अंबेडकर यात्रा’ भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप है। इस रेलगाड़ी में प्रति व्यक्ति किराये की शुरूआत 21,650 रुपए से होगी । इस किराये में थर्ड एसी कोच में यात्रा सुविधा, होटलों में रात्रिकालीन ठहराव और शाकाहारी भोजन शामिल होगा । पर्यटकों के लिए बसों के जरिए दर्शनीय स्‍थलों के भ्रमण के साथ-साथ गाइड की सेवाएं तथा यात्रा बीमा की सुविधा भी उपलब्‍ध होगी । यात्रा की पूरी अवधि के दौरान रेलवे टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित और चिंतामुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में शुक्रवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी 132 वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *