देहरादून। परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के पावन सानिध्य में श्री बालाजी जन्मोत्सव पर प्रारंभ हुई कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में आज श्री रचनात्मक कार्यक्रम में प्रथम स्वांस फाउंडेशन के साथ मिलकर श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में प्रांगण में निशुल्क स्त्री जांच विशेष रूप से कैंसर आदि की जांच का कैंप का आयोजन किया गया।
195 मरीजों ने कराई जांच
कार्यक्रम संयोजिका अनामिका जिंदल ने अवगत करवाया कि कैप में लगभग 195 से अधिक मातृशक्ति में निशुल्क जांच करवाई आज प्रातः 9:00 बजे से ही मरीजों का मंदिर में आना प्रारंभ हो गया था
चार हॉस्पिटलों की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने किया परीक्षण
इस अवसर पर हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट से अंशिका अरोड़ा, संजय ऑर्थोपेडिक से डॉक्टर सुजाता संजय कृष्णा मेडिकोज से डॉ श्वेता सिंह और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से आकृति गुप्ता आदि के साथ लगभग 31 सहायकों की टीम ने कैंप में अपनी निशुल्क सेवाएं दी
डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी प्रतिनिधियों एवं आयोजक मंडल के सेवादारों को फटका उड़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर एक पौधा बैठकर उनको सम्मानित भी किया गया
5 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की हुई पुष्टि
इस अवसर पर 5 महिलाओं में प्रथम चरण के निरीक्षण में 5 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावना डॉक्टरों द्वारा व्यक्त की गई
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर प्रांगण में दिगंबर भागवत पुरी जी प्रखर भागवताचार्य सुभाष जोशी जी श्रीमती अनामिका जिंदल पूर्वराज्य मंत्री अशोक वर्मा महापौर सुनील उनियाल गामा इंदु बाला भक्ति कपूर ब्रिगेडियर वी के बहल पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया चंद्रगुप्त विक्रम जोगिंदर पुंडीर सुनील अग्रवाल पूर्व विधायक राजकुमार लालचंद शर्मा के साथ ही विकी गोयल अनुराग अग्रवाल आदि ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन किया।
दिगंबर भागवत जी का शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत
अन्य कार्यक्रम संयोजक संजय कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि एकमात्र देवस्थान ऐसा होता है जहां दवा और दुआ मरीजों को दोनों उपलब्ध होती हैं उन्होंने कहा दुआ करो दवा लगे इसी भावना को रखते हुए इस कैंप का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया।
मातृशक्ति में लाते हैं जागरूकता
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कैंप मातृशक्ति में जागरूकता लाने का काम करते हैं इस प्रकार के गेम लगातार लगते रहने चाहिए इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी विक्की गोयल अनामिका जिंदल इंदु शर्मा प्रमोद गुप्ता भक्ति कपूर बबीता शैलेंद्र सिंगल रविंद्र रस्तोगी सुमन जैन मंजू मंजरी श्रीमती प्रीति गुप्ता एडवोकेट राजकुमार गुप्ता उमेश जिंदल संत कुमार गीता प्रदीप कुमार गर्ग रक्षा अर्चना साक्षी अपर्णा अमित गोयल तुषार बॉबी दीपक मित्तल का नाम नीलम शैलेंद्र रीना रीता कपूर गोपाल सिंह अल्लामा सुनीता परवीन शर्मा गणेश शशिकांत सिंघल अमिता गोयल आदि उपस्थित रहे संजय गर्ग सेवादल