पहले बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए 515 नौसेना कमांडो – Polkhol

पहले बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए 515 नौसेना कमांडो

गुरूग्राम। गुरुग्राम के भोंडसी स्थित प्रशिक्षण केंद्र के विशाल दीक्षांत परेड स्थल में बुधवार को नौ सेना कमांडो के पहले बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिससे अब हरियाणा पुलिस के बेड़े में 515 नौ सेना कमांडो शामिल हो गए हैं।

समारोह में गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली। इस मौके पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी.के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

डेका ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण करने के उपरांत कमांडो को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में दीक्षांत परेड एक गौरवशाली क्षण है जो जीवन में केवल एक बार ही आता है। इसलिए वे प्रशिक्षण के दौरान बताई गई सभी बातों का अपने जीवन में अमल करें। विगत दशकों में यह साबित हुआ है कि देश के हर कोने में पुलिस बलों ने अदम्य साहस और सूझबूझ से बड़ी-बड़ी समस्याओं का बखूबी सामना किया है, फिर चाहे वे जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व में आतंकवाद की चुनौती हो या फिर देश के मध्य भाग में वाम आतंकवाद की समस्या। राज्य के पुलिस बल, इन पुरानी और नई उभरती समस्याओं से निपटने के लिए निरंतर खुद को अपस्किल और री-स्किल करते रहते हैं। आज कमांडो विंग का अपना प्रशिक्षण पूरा कर हरियाणा पुलिस बल का हिस्सा बन रहे 515 जवानों से निश्चित ही पुलिस बल की कार्यकुशलता में और वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस बल हमेशा ही प्रथम प्रतिक्रिया स्वरूप कार्य करते हैं। इसलिए निरंतर राज्य पुलिस बलों को सुदृढ़ करने पर बल दिया जा रहा है। पुलिस का कार्य बहुत ही चुनौती भरा है। इसलिए जवानों का आचरण और उनकी क्षमता भी असाधारण होनी चाहिए। पुलिस की नौकरी केवल रोजगार समझकर नहीं की जा सकती बल्कि इसमें समाजसेवा के साथ-साथ देश सेवा का जज्बा भी होना चाहिए। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह न केवल हरियाणा पुलिस, बल्कि पूरे देश के लिए एक गर्व का क्षण था। उन्होंने बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षणार्थियों को भी सम्मानित किया। इसमें प्रथम स्थान विकास ,दूसरा स्थान आकाश तथा तीसरा स्थान आशु को मिला जिन्हें प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में सिपाही अभिषेक को बेस्ट इन कमांड की उपलब्धि पर प्रशंसा पत्र और नकद इनाम भेंट कर पुरस्कृत किया गया।

भोंडसी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने बताया कि पासिंग आउट परेड में 515 पुरुष रिक्रूट बैच में 01 स्नातकोतर, 82 स्नातक , 01 डिप्लोमा धारक और 431 प्रशिक्षणार्थी बाहरवीं पास हैं। बैच में युवाओं की संख्या भी अच्छी खासी है। बैच में 514 प्रशिक्षणार्थी अविवाहित है। कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के घुड़सवारों द्वारा टेंट पैकिंग का भी प्रदर्शन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *