मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 1100 नए मामले सामने आए है और इस महामारी से चार और लोगों की जान चली गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियाें ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के साथ राज्य में काेरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,58,393 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 1,48,489 हो गया है।
पिछले 24 घंटे में संक्रमित 1100 नए मामलों में से अकेले मुंबई से 234 मामले सामने आए हैं। इससे पहले 1112 मरीजों के ठीक होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या 80,03,802 हो गयी थी।राज्य में वर्तमान में 6102 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।