नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के आरोप में हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के विशेष अभियान समूह (एसओजी) प्रभारी राजबीर नेगी की अगुवाई में हल्द्वानी पुलिस की ओर से गुरुवार को तस्करों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस दल ने एक कार को रोक कर उसकी जांच की। जांच में कार से 20 पेटी अवैध शराब बरामद हुई।
पुलिस दल ने हरियाणा निवासी विक्रम सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामता दर्ज लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद शराब को हरियाणा से खरीद कर पहाड़ों में तस्करी के लिए ले जा रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे बचने के लिए तस्करी में लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं।