धामी की विस क्षेत्र चंपावत में कृषक महोत्सव शुरू

चंपावत/नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत में सोमवार से कृषक महोत्सव शुरू हो गया है। इस अवसर पर तीन कृषक रथों को रवाना किया गया। ये रथ 24 न्याय पंचायतों में किसानों से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करेंगे।

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी और जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने इन्हें हरी झंडी दिखाई। जिलाधिकारी श्री भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि कृषक महोत्सव में किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

कृषक रथ जिले के सभी 24 न्याय पंचायतों में रोस्टर के अनुसार भ्रमण करेंगे और कृषि जानकारी के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के निर्देश पर कृषि महोत्सव मनाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कृषक रथ 24 अप्रैल से आगामी दो मई तक सभी न्याय पंचायतों का निरंतर भ्रमण करेंगे। ये रथ 25 अप्रैल को खर्ककार्की, भूमलाई और कमलेख न्याय पंचायत, 26 अप्रैल को सिमलटा, कीमतोली चौड़ा मेहता, 27 अप्रैल को दूबड़जैनल, वलसों एवं देवीधुरा, 28 अप्रैल को सिमयाउरी, ढोरजा व रौलमेल, 29 अप्रैल को सिप्टी, बसकुनी व चौड़ाकोट, 30 अप्रैल को स्वाला, डूमडाई, रैघाव, एक मई को बमनजौल, रैशाल, बाराकोट तथा दो मई को मोहनपुर, कोलीढेक एवं बपरू न्याय पंचायतों में भ्रमण पर रहेंगे।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, ज्येष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सतीश पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *