पीएम मोदी करेंगे यूपी में छह एफएफ ट्रांसमीटरों का उद्घाटन

लखनऊ। देश में रेडियो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिये प्रयास के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे जिसमें उत्तर प्रदेश के छह जिले शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के छह जिलों औरेया, फतेहपुर, ललितपुर, कर्वी (चित्रकूट), देवरिया और सिद्धार्थनगर में एमएम 100 वाॅट का प्रसारण होगा। यह विस्तार मन की बात की ऐतिहासिक 100वीं कड़ी से दो दिन पहले हो रहा है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि श्री मोदी 28 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे। इससे देश में रेडियो कनेक्टिविटी का विस्‍तार होगा। देश के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में 91 नए 100 वॉट के ट्रांसमीटर स्थापित किए गए हैं। इस विस्‍तार का प्रमुख उद्देश्‍य आकांक्षी जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में कवरेज बढ़ाना है।

बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इस सेवा का विस्‍तार किया गया हैं। आकाशवाणी की एफएम सेवा के इस विस्तार से अतिरिक्‍त दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे और लगभग 35 हजार वर्ग किलोमीटर के अधिक क्षेत्र में इस कवरेज का विस्तार होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मोदी का मानना है कि रेडियो जनता तक पहुंचने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होने व्यापक रूप से संभावित श्रोताओं तक पहुंचने के लिए रेडियो प्रसारण की अनूठी शक्ति का उपयोग करने के लिए मन की बात कार्यक्रम शुरू किया था। आज यह अपनी ऐतिहासिक 100वीं कड़ी तक पहुंच गया है।

प्रसार भारती ने अपने मौजूदा एफएम नेटवर्क का विस्तार करते हुये देशभर के 91 शहरों में 100 वॉट एफएम ट्रांसमीटरों की स्थापना की है। इन एफएम केन्द्रों का प्रसारण समय सुबह 05:55 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। इन चैनलों पर समाचार के लोकप्रिय विविध भारती, मुंबई के कार्यक्रमों के साथ समाचार तथा आकाशवाणी लखनऊ के कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे। इन केन्द्रों से प्रसारित कार्यक्र 20-25 किलोमीटर के दायरे में सुने जा सकेंगे। एफएम बैण्ड 100.1 मेगा हर्टस् पर सुना जा सकेगा। आकाशवाणी ललितपुर का प्रसारण 103.6 मेगा हर्टज पर उपलब्ध होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *