फर्रुखाबाद : ट्रांसपोर्ट कंपनी से धोखाधड़ी कर लाखों का माल उड़ाने के आरोप में दो गिरफ्तार – Polkhol

फर्रुखाबाद : ट्रांसपोर्ट कंपनी से धोखाधड़ी कर लाखों का माल उड़ाने के आरोप में दो गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शहर कोतवाली थानाक्षेत्र में पुलिस ने, एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से धोखाधड़ी करके करीब14 लाख का सामान ले जाने के एक मामले का भंडाफोड़ किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज बताया कि स्थानीय बाम्वे गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी मालिक से, महिंद्रा पिकअप नंबर यू,पी, 79 टी, 1829 के ड्राइवर श्याम सिंह द्वारा कूट रचित, फर्जी तरीके से, धोखाधड़ी करके, करीब 14लाख रुपए का सामान ले जाने एवं कानपुर न पहुंचने के मामले मे, 23 मार्च 2023 को वादी द्वारा,फर्रुखाबाद कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से गुरुवार को मिली सूचना पर, शहर कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक मोहन सिंह एवं उप निरीक्षक सुबोध यादव ने, अपने दल बल के साथ शुक्रवार तड़के कोतवाली क्षेत्र के लाल गेट बस स्टैंड के समीप अचानक छापामारी करके, कानपुर नगर के थाना ककवन के ग्राम व पोस्ट अनेई, निवासी शिवेंद्र कुमार उम्र करीब 27 वर्ष तथा इसके साथी कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी शिवम राठौर उम्र करीब 23 वर्ष को धर दबोचा गया।

पुलिस ने पकड़े गए शातिरो के कब्जे से, छह बंडल बोरे आर्मीशूज, 15पेटी ड्राईकलार, 18 गते मेडिसिन, एक बोरी सब्जी बीज, एक बंडल कपड़े, एक वाहन नंबर प्लेट आदि सामान मय एक बोलेरो और 08लाख 50हजार कीमत का सामान बरामद कर जेल भेज दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *