देश भर में कोरोना के चार हजार से अधिक नये मामले, आठ संक्रमितों की मौत – Polkhol

देश भर में कोरोना के चार हजार से अधिक नये मामले, आठ संक्रमितों की मौत

दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चार हजार से अधिक नये मामले सामने आये और आठ लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी।

इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 172 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,66,433 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,49,671 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 1769 घटकर 47246 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 531547 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6037 बढ़कर 44370878 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 91 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में 37, पश्चिम बंगाल में 35, कर्नाटक में 21, चंडीगढ़, झारखंड और पुड्डुचेरी में चार-चार, मेघालय में तीन, आन्ध्र प्रदेश और लद्दाख में दो-दो तथा गोवा और मणिपुर में एक-एक मामले बढ़े हैं।

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सबसे ज्यादा 409 कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इसी अवधि में केरल में 393, तमिलनाडु में 213 और पंजाब में 154, राजस्थान में 140, हरियाणा में 135, हिमाचल प्रदेश में 114 सहित अन्य राज्य़ों आन्ध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *