कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने परिवर्तन के पक्ष में कर्नाटक के लोगों को उनके निर्णायक जनादेश के लिए सलाम करते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसा और दोहराया कि ‘क्रूर निरंकुशता और बहुसंख्यक राजनीति की हार हुई है।’
बनर्जी ने कहा कि जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जिताना चाहते हैं, तो हावी होने का कोई केंद्रीय डिजाइन उनकी स्वाभाविकता को दबा नहीं सकता।
बनर्जी ने कहा, “इस कहानी से यह नैतिक शिक्षा मिलती है जो आने वाले कल के लिए सबक है।”
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब तक घोषित परिणामों में कांग्रेस ने 107 सीटें हासिल कर जीत का शतक बना लिया है और 29 सीटाें पर बढ़त बनाये रखने के साथ ही राज्य में अपनी सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है। अपराह्न 1650 बजे तक के परिणामों के मुताबिक राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में 50 सीटें आयी है वहीं जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) ने 16 सीटों पर जीत हासिल की है।