नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की रामनगर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर से शस्त्रों की तस्करी करता था।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में रामनगर पुलिस की ओर से सोमवार रात को कोसी स्थित नए पुल के पास तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोका और उसकी जांच की। उसके पास से दो तमंचे, एक पिस्तौल और 12 कारतूस बरामद किए गए। आरोपी तस्कर विनायक कुमार निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, थाना रामनगर को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रामपुर से तस्करी करता है और रामनगर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेच देता है। पुलिस ने मोटर साइकिल को भी सीज कर लिया है।