भारतीय मजदूर संघ की राष्ट्रीय महामंत्री अंजलि पटेल व राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल हुई सम्मिलित
नयी कार्यकारिणी घोषित : संजीव विश्नोई अध्यक्ष व ललितेश विश्वकर्मा फिर महामंत्री बनाई गयीं
तीन अक्टूबर की हल्ला बोल रैली को सफल बनाने की अपील
देहरादून। आज रिषिकेश के टीएचडीसी विस्थापित कालोनी के सभागार में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन, उत्तराखंड का द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की मुख्य अतिथि अंजलि पटेल, राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय मजदूर संघ एवं राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने अपने ओजस्वी एवं जोशीले उद्बोधन में कहा कि बीएमएस ही ऐसा विश्व स्तरीय संगठन है जो राष्ट् भक्ति और राष्ट्रीय हित को दृष्टिगत रखते हुए काम करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव विश्नोई ने की।
प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव विश्नोई ने राष्ट्रीय महामंत्री अंजलि पटेल के नेतृत्व में संगठन की परम्परा के अनुसार आशा कार्यकत्री संगठन की वर्तमान इकाई को भंग करते हुए नयी कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा शेखरा नंद पाण्डे द्वारा की गयी। नई कार्यकारिणी के लिए :- अध्यक्ष – संजीव विश्नोई
सबिता, माया, अनीता पंत, भुवनेश्वरी, उर्मिला विष्ट, रचना जाटव, अनीता पंत, सुनीता राणा, भावना थपोला, विमला भट्ट, दीपा कांडपाल, रोशनी धीमान के नाम की घोषणा की गयी जिसका सभी ने भारत माता की जय बोल कर समर्थन किया। नयी टीम को सभी ने वधाई दी।
राष्ट्रीय महामंत्री अंजलि पटेल ने अपने उद्बबोधन में कहा कि आशा कार्यकत्री बहनें पहाड़ों के सुदूरवर्ती गांवों में जा जाकर जिस तरह की सेवा भाव व तन्मयता के साथ दिन और रात सरकार की योजनाओं को साकार करने की दिशा में कार्य करती हैं वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है परन्तु प्रदेश सरकारों व केन्द्र सरकार द्वारा इन आशा बहनों व आशा फेसीलेटेटर बहनों की निरंतर उपेक्षा करती चली आ रही है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम ने कहा कि वे जानती हैं और देखती हैं कि आशा कार्यकत्री, आशा फेसीलेटेटर एवं आंगनबाड़ी बहिनें किस तरह से पूरी निष्ठा व लगन के साथ अपने अपने कार्यों को अनुशासन के साथ निष्ठापूर्वक करती हैं। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्षा के नाते आप सभी को आश्वासन देती हूं कि आपको यदि मेरी कहीं किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो आप निसंकोच हमें बताइए हम हर समय आपके साथ हैं।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ने संघ की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। बीएमएस के प्रदेश महामंत्री शेखर नंद पाण्डे ने बताया कि प्रदेश में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध लगभग 122 ट्रेड यूनियन जुड़ी हुई हैं।
प्रान्तीय महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने आशाओं की समस्याओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा उनसे लिये जा रहे कामों में आ रही कठिनाइयों तथा मिलने वाले मानदेयों और सरकार के द्वारा निरंतर की जा रही अनदेखी व उपेक्षा के बारे बताया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का बड़े ही सुन्दर ढंग से स्वागत सत्कार कराया गया। आगामी तीन अक्टूबर को देहरादून में हल्ला बोल रैली को सफल बनाने की अपील भी की गयी।
समारोह में बीएमएस के प्रदेश स्तर के अधिकारी अनिल राठी, एस एन पाण्डे, राम चन्द्र खंडूरी, आदर्श सकलानी, जिला महामंत्री पी एस धमान्दा, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन आफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, आरती थापा, गंगा गुप्ता, अमिता, रजनी, विजय लक्ष्मी भंडारी,
सहित उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आशा कार्यकत्रियां एवं आशा फैसिलिटेटर सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा ने किया।