ऋषिकेश के नरेंद्रनगर में 24 मई से होगा जी-20 समिट का आगाज – Polkhol

ऋषिकेश के नरेंद्रनगर में 24 मई से होगा जी-20 समिट का आगाज

ऋषिकेश। जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वाले राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधियों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद पौड़ी गढ़वाल की पुलिस ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र को पांच जोन और 10 सेक्टर में बांटा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने स्थानीय नागरिकों की बैठक लेकर आश्वस्त किया कि 24 मई को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने आगामी 24 मई से ऋषिकेश के स्वर्गाश्रम में आयोजित होने वाली जी-20 बैठक के दौरान आने वाले मेहमानों की‌ सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नागरिकों की बैठक ली। कहा कि पुलिस की ओर से 23 मई को शिखर सम्मेलन के तहत होने वाले कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

24 मई को गंगा आरती का आयोजन

पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन घाट पर जी-20 सम्मेलन के तहत 24 मई को गंगा आरती का आयोजन होगा। पूरे क्षेत्र को पांच जोन 10 सेक्टर में बांटा गया है।

सम्मेलन में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त दो कंपनी ,एक प्लाटून पीएसी, एक बम निरोधक दस्ता, तीन टीमें जल पुलिस, पांच एएसपी, आठ सीओ, 10 निरीक्षक व एसएचओ, 47 उप निरीक्षक, 10 महिलाएं उप निरीक्षक, 206 कांस्टेबल जिसमें महिलाएं भी शामिल रहेंगी।

उन्होंने कहा कि आरती के रोज दोपहर एक बजे से रात्रि दस बजे तक जानकी पुल में आवाजाही बंद रहेगी। राम झूला पुल पूरे समय खुला रहेगा। व्यापारी नेताओं ने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि गंगा के आर पार जाने के लिए नाव महत्वपूर्ण जरिया है। लेकिन, नाव संचालन करने वाले अत्यधिक शुल्क वसूल रहे हैं। स्थानीय लोग के लिए शुल्क माफ किया जाए।

एसएसपी ने कहा कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार से बात की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि झूला पुल पर श्रद्धालुओं की ओर से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी किए जाने के कारण आवागमन में परेशानी आ रही है। जिसके लिए पुल पर मोबाइल पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। ऋषिकेश और मुनिकीरेती पुलिस के साथ बेहतर समन्वय बना कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुंसाई, डा.नारायण सिंह रावत, दिलीप अग्रवाल, मनोज राजपूत, संजय अग्रवाल, चंद्र मित्र शुक्ला, नारायण सिंह राणा, आदेश तोमर, दिनेश अग्रवाल, मनीष राजपूत, रमन चोपड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन सिंह बिष्ट, अशोक अग्रवाल, रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *