उच्च न्यायालय के निर्देश पर चलाया जायेगा व्यापक स्वच्छता अभियान – Polkhol

उच्च न्यायालय के निर्देश पर चलाया जायेगा व्यापक स्वच्छता अभियान

बागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर आगामी 18 जून को एक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत चार घण्टे का श्रमदान कर शहर के विभिन क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य किया जाएगा ।

यह जानकारी देते हुए बागेश्वर के सीनियर सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेन्द्र सिंह ने बताया कि इस अभियान में जनपद के सभी विभाग, स्थानीय निकाय, शिक्षण संस्थान, न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारिक और सामाजिक संगठन के अलावा आम जनमानस की भी भागीदारी रहेगी।

इस अभियान को सफल बनाने और तैयारियों के क्रम में श्री सिंह की ओर से न्यायालय सभागार में आज आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई।

जिसमें जिले के सभी विभागीय अधिकारियों एवं हितधारकों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि प्रस्तावित मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान दें और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने जनता से भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की अपील की।

यहां बता दें कि उच्च न्यायालय ने प्लास्टिकजनित कूड़े की रोकथाम को लेकर जितेन्द्र यादव ओर से दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कुछ दिन पहले 18 जून को पूरे प्रदेश में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। कहा था कि इस अभियान में जिला प्रशासन, सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और न्यायाधीश, न्यायिक जगत के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *