पिथौरागढ़/नैनीताल। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने पहचान छिपाने और फर्जी प्रमाण पत्र बना कर लाभ पहुंचाने के मामले में आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी पहचान के बल पर पिथौरागढ़ में कपड़े की दुकान चला रहा था।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिथौरागढ़ पुलिस और प्रशासन की ओर से पिछले कुछ दिनों से संयुक्त रुप से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान पिथौरागढ़ के शास्त्री मार्केट में कपड़े की दुकान चला रहे साजिद पुत्र सम्मा निवासी सिकारपुर, मुजफ्फर नगर, उत्तर प्रदेश एवं हाल निवासी सिनेमा लाइन पिथौरागढ़ के प्रमाण पत्रों की जाँच की गई तो उसके जन्म प्रमाण पत्र में पिथौरागढ़ के भाटकोट का उल्लेख मिला।
यह प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत अधिकारी की मुहर व हस्ताक्षर से जारी हुआ था।आरोपी की ओर से उक्त जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से प्राप्त किया गया था। उपजिलाधिकारी की ओर से आरोपी के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420/467 के तहत में अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना की जा रही है।
पुलिस टीम ने कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह फर्जी प्रमाण पत्र विमल उर्फ बलवंत राम निवासी- निकट ग्रिफ बैण्ड रई तथा महादेव प्रसाद निवासी- जाखनी पिथौरागढ़ के सहयोग से बनवाया गया है।
उक्त अभियोग में धारा-120(B) व धारा- 474 भादवि की वृद्धि की गई तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति भी बरामद की गई।