टनकपुर/नैनीताल। उत्तराखंड की चंपावत पुलिस एवं विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र पींचा ने बताया कि ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत बुधवार को टनकपुर पुलिस की ओर से मनिहारगोठ क्षेत्र में एसओजी के सहयोग से अभियान चलाया गया।
इसी दौरान दिनेश सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह रावत (35), निवासी ग्राम भटैना, थाना ब्रह्मदेव, तहसील महेन्द्र नगर, जिला कंचनपुर, नेपाल को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना टनकपुर में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद चरस को नेपाल के ब्रह्मदेव से लिया है और कर भारत राष्ट्र समीवर्ती क्षेत्रों य टनकपुर, बनबसा, खटीमा में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रहा था।
एसपी ने बताया कि चरस तस्कर के बारे में पुलिस को पहले से जानकारी मिली थी और उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी। टीम में टनकपुर कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह, एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, मनिहारगोठ चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह बिष्ट के अलावा सर्विलांस के गिरीश भट्ट एवं अन्य लोग शामिल रहे।