राज्यपाल सिंह ने कैंची धाम एवं जागेश्वर धाम के किये दर्शन – Polkhol

राज्यपाल सिंह ने कैंची धाम एवं जागेश्वर धाम के किये दर्शन

अल्मोड़ा/नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से0 नि0) गुरमीत सिंह ने शनिवार को नैनीताल एवं अल्मोड़ा के प्रसिद्ध कैंची धाम एवं जागेश्वर धाम पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ ही दर्शन किये।

नैनीताल राजभवन से पहले महामहिम नैनीताल जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित कैंची धाम पहुंचे और नीम करौली महाराज के दर्शन किये।

यहां से महामहिम अल्मोड़ा के चितई गोलू मंदिर पहुंचे जहां जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु तथा अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी वे गोलज्यू के दरबार में आते है तो एक अलग ही अलौकिक आनन्द का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं द्वारा जो यहॉ आकर घन्टी और अपनी मन्नतों के लिए जो अर्जी लगायी जाती है वह अपने आप में अलौकिक है

उन्होंने अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध जागेश्वर धाम भी गये और पूजा अर्चना की तथा देश एवं प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्री जागेश्वर धाम एवं चितई मंदिर में अपार आध्यात्मिक शक्ति का अहसास हुआ है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती गुरमीत कौर भी मौजूद रहीं।

उन्होंने कहा कि मानसखंड मंदिर माला परियोजना के विकास से यहाँ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान को बहुत सोच विचार कर तैयार किया जा रहा है। जागेश्वर धाम आने वाले समय में देश विदेश के श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ढआंचआगत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है उससे आने वाले समय में यह आध्यात्मिक पर्यटन के रूप में विकसित होगा।

इसके पश्चात महामहिम कसार देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ ही ध्यान लगाया। साथ ही उन्होंने यहां आए श्रृद्धालुओं से वार्तालाप भी किया। इससे पूर्व उन्होंने आर्तोला में एक रिसार्ट में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के विकास एवं विभिन्न योजनाओं यह को लेकर बैठक की आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *