किसानों से फसली लोन पर ब्याज वसूली बंद करे हरियाणा सरकार: हुड्डा – Polkhol

किसानों से फसली लोन पर ब्याज वसूली बंद करे हरियाणा सरकार: हुड्डा

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बैंकों द्वारा किसानों से फसली ऋण पर ब्याज वसूली को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुये राज्य सरकार से इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।

हुड्डा ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान फसली ऋण पर किसानों को राहत देते हुए इसे शून्य कर दिया गया था। किसानों पर पड़ने वाले बोझ को सरकार खुद वहन करती थी और किसानों से कोई ब्याज नहीं लिया जाता था। मौजूदा सरकार ने ब्याज में राहत की इस योजना का नवीकरण नहीं किया। इस वजह से बैंकों ने किसानों से ब्याज की वसूली शुरू कर दी। उन्होंने राज्य सरकार ने कांग्रेस सरकार की योजना को पुन: लागू करने तथा अब तक जिन किसानों से ब्याज की वसूली हुई है, उन्हें यह राशि वापस करने तथा भविष्य में ऐसी कोई वसूली नहीं करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि सूरजमुखी के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए तरस रहे हैं। लेकिन सरकार भावांतर का झुनझुना बजा रही है। किसानों को डेढ़ हजार से लेकर ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल का घाटा झेलना पड़ रहा है। एक-एक कर एमएसपी वाली फसलों को भी ऐसी भावांतर भरपाई योजना से जोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुआवजे को लेकर भी किसानों को गुमराह कर रही है। गत कई सीजन से किसान मुआवजे का इंतजार कर रहे हैं। सरकार कागजों में ही मुआवजा बांटकर अपनी पीठ थपथपाने लगती है। गत दिनों हुई बारिश की वजह से 17 लाख एकड़ फसलों को नुकसान हुआ लेकिन सरकार ने कथित तौर पर केवल तीन लाख एकड़ में ही नुकसान दर्ज किया।

हुड्डा ने दावा किया कि सरकार सतलुज यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) के मसले पर भी लोगों को गुमराह कर रही है। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाया दिया है जिसे लागू कराना सरकार की जिम्मेदारी है। हरियाणा और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन इसके बावजूद न्यायालय का फैसला अमल में नहीं लाया जा रहा बल्कि उलझाने और लटकाने के लिए कहा जा रहा है कि हिमाचल के रास्ते एसवाईएल का पानी हरियाणा में आएगा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि वह न्यायालय में अवमानना का मामला क्यों नहीं दायर कर रही? क्यों पंजाब में बनी बनाई एसवाईएल नहर के जरिए हरियाणा का पानी लाने के बारे में बात नहीं कर रही?

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने पीड़ितों के प्रति गहरी समवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुये घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सरकार से पीड़ितों को हरसम्भव मदद पहुंचाने

एवं मृतकों के परिवारों को जल्द मुआवजा देने की मांग की और कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *