चमोली। इस बार योग दिवस पर 21 जून को बद्रीनाथ और भारत के प्रथम गांव माणा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
योग के इस विशेष कार्यक्रम में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आये तीर्थ यात्री , साधु संत , स्थानीय लोगों के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों से जुडे लोग शामिल होंगे। बदरीनाथ और माणा में योग दिवस पर होने वाले मुख्य कार्य क्रम की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाक्टर एस के रतूड़ी ने जानकारी देते हुये बताया इसके साथ ही समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टरों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
योग दिवस की तैयारियों को लेकर कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास आरंभ हो गया है ।गोपेश्वर पुलिस मैदान में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक योगाभ्यास किया जा रहा है।