आस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा : सतपाल

देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को कहा कि राज्य में स्थित गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ (चारधाम) यात्रा के दौरान आस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।

सतपाल ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि चाहे केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने के विषय में अफवाह फैलाने का मामला हो, मंदिर के गर्भगृह में महिला द्वारा स्वयंभू शिवलिंग पर नोट बरसाने का कृत्य हो या फिर खच्चरों के साथ अमानवीय व्यवहार कर, खच्चर को सिगरेट पिलाने का जघन्य मामला हो, दोषी पाये जाने पर सभी को दण्डित किया जायेगा।

सतपाल की ओर से उनके मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग चारधाम यात्रा को लेकर अनावश्यक अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं साथ विपक्ष भी उन अफवाहों को हवा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय चारधाम यात्रा निर्बाध गति से चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ स्थलों के दर्शनों को उत्तराखंड आ रहे हैं, ऐसे में अनावश्यक मामलों को तूल देकर, जो भी यात्रा को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओ से भी अनुरोध किया है कि वह श्रद्धा भाव से यात्रा नियमों का पालन करते हुए सहयोग करें।

पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ मार्ग स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हेली सेवा के दौरान, उसके शोर-शराबे से पढाई में हो रही परेशानी को देखते हुए सभी स्कूल भवनों को साउंडप्रूफ करने के जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पष्ट है कि चारधाम यात्रा इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। उन्होने बताया कि 18 फरवरी से प्रारम्भ हुये चारधाम एवं हेमकुण्ड यात्रियों के पंजीकरण के तहत अभी तक 48,79,698 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। विभिन्न धामों में यात्रियों के पंजीकरण की यदि बात करें तो अभी तक केदारनाथ हेतु 15,89,893, बद्रीनाथ हेतु 14,70,290, गंगोत्री हेतु 8,58,275, यमुनोत्री हेतु 7,93,246 एवं हेमकुण्ड साहिब हेतु 1,67,994 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जबकि कपाट खुलने से लेकर अभी तक चारधाम में 30,94,819 यात्री दर्शनों का लाभ उठा चुके हैं।

सतपाल ने बताया कि इस दौरान, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) गेस्ट हॉउसों की बुकिंग के तहत, अभी तक कुल 20,08,39,674.00 रुपये से अधिक की बुकिंग भी की जा चुकी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *