चमोली। उत्तराखंड के प्रसिद्ध तुंगनाथ से लौट रहे यात्रियों का वाहन गोपेश्वर-मंडल रोड पर मंडल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वाहन में सवार सभी 11 यात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। एक यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। यात्री कुछ एक ही परिवार के और कुछ आपस में रिश्तेदार हैं।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद कानपुर से 10 यात्री तुंगनाथ के दर्शनों के लिए आए। उन्होंने हरिद्वार से टैंपो ट्रैवल बुक किया। तुंगनाथ से यात्री बदरीनाथ जाने के लिए निकले। चमोली जिले के चोपता-मंडल-गोपेश्वर हाईवे पर मंडल में जड़ी बूटी शोध संस्थान के पास शनिवार को शाम करीब चार बजे अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 फुट नीचे गिर गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया।

घायलों में नमन (22) पुत्र संजय रस्तोगी, अनुग्य रस्तोगी (29) पुत्र संजय रस्तोगी, अनन्य (17 साल) रस्तोगी पुत्र महेश रस्तोगी, मौलिक रस्तोगी (16) पुत्र शैलेश रस्तोगी सभी निवासी बदायूं, ध्रुव रस्तोगी (17) पुत्र विक्रांत रस्तोगी, मिस्टी रस्तोगी (19) पुत्री विक्रांत रस्तोगी दोनों निवासी मवाना मेरठ, अभिषेक रस्तोगी (24) पुत्र स्व. विजय कुमार, प्रखर रस्तोगी पुत्र नवनीत, मांशी रस्तोगी (26) पुत्री नीरज रस्तोगी और शैली रस्तोगी (24) पुत्री नीरज रस्तोगी सभी निवासी फर्रुखाबाद और चालक आलोक पुत्र बाबूलाल हरिपुर हरिद्वार शामिल हैं।