दिल्ली। अमेरिका और मिस्र की यात्रा से लौटने के अगले दिन ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
मोदी रविवार की रात ही मिस्र से स्वदेश से लौटे थे।बैठक में मोदी के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा अन्य मंत्रियों तथा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ दोनों देशों की यात्रा से संबंधित जानकारी साझा की।सूत्रों के अनुसार इससे पहले शाह ने प्रधानमंत्री को मणिपुर की ताजा स्थिति और वहां सामान्य स्थिति के लिए उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया ।
शाह ने शनिवार को मणिपुर की स्थिति के बारे में एक सर्वदलीय बैठक में चर्चा की थी।