सतारा जिला में सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल – Polkhol

सतारा जिला में सड़क हादसे में एक की मौत, सात घायल

सतारा (महाराष्ट्र)।  महाराष्ट्र के सतारा जिले में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति (वारकरी समुदाय का सदस्य) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस बताया कि कोरेगांव तहसील में गुजरवाड़ी का एक किसान ‘आषाढ़ी एकादशी’ के अवसर पर भगवान विठोबा के दर्शन के लिए सात अन्य लोगों के साथ कार से पंढरपुर जा रहा था। इसी दौरान चालक ने लोधवाड़ गांव में एक अन्य कार से आगे निकलने की कोशिश की, तो गाड़ी ने फिसलकर चार बार पलटी मार दी। घटना में भोसले की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सतारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि वारकरी हिंदू धर्म की भक्ति आध्यात्मिक परंपरा के अंतर्गत महाराष्ट्र में रहने वाला एक धार्मिक समुदाय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *