दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों का डीएनए एक ही है और ये परिवारवादी दृष्टिकोण वाली पार्टियां हैं।
रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) सहित विपक्षी दलों से मुलाकात की थी जो यह दर्शाता है कि ‘बी पार्टी’ किसके लिए है। उन्होंने जोर दिया कि कांग्रेस और बीआरएस ने पिछले चुनावों में गठबंधन किया था जबकि भाजपा ने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने से परहेज किया है , इसलिए कांग्रेस को भाजपा की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने गांधी की यह कहते हुए निंदा की कि चूंकि वह अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं इसलिए उन्हें भाजपा की आलोचना करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा की परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि गांधी ने खम्मम में रविवार को सार्वजनिक सभा में भाजपा को बीआरएस की ‘बी पार्टी’ करार देते हुए यह भी दावा किया कि इस बार चुनाव में लड़ाई मुख्य रूप से कांग्रेस और बीआरएस के बीच है।