नैनीताल। उत्तराखंड में खराब मौसम को देखते हुए कुमाऊं मंडल के पांच जनपदों में शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिये भी अवकाश घोषित किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में दो दिन आरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इस दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सुरक्षा के लिहाज से कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों एवं कालेजों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।
अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों की ओर से पृथक पृथक आदेश जारी कर समस्त जनपदों में कक्षा एक से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस दौरान शिक्षक और कर्मचारी भी स्कूल नहीं जायेंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खराब मौसम को देखते हुए जनता से एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।
चंपावत के जिलाधिकारी नरेन्द्र भंडारी और नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और खतरनाक जगहों में न जाने की सलाह दी है।