नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के 20 कालेजों को मॉडल कालेज बनाया जायेगा और उनमें सभी आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
रावत ने सोमवार को हल्द्वानी के एमबी डिग्री कॉलेज में दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सभी ब्लॉकों में एक महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी और प्रत्येक महाविद्यालय में एक योगा अध्यापक की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 कॉलेज को मॉडल डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा और उन्हें सुविधाओं के विस्तार के लिए 10 से 20 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक डिग्री कालेज में साल में 180 दिन पढ़ाई हो। साथ ही हर साल सितम्बर में एक ही दिन छात्र संघ चुनाव कराए जा सकें।
आगे कहा कि प्रदेश में जल्द ही 400 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। रावत ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि महाविद्यालय में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की ओर से पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
इस अवसर पर कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद मरमेड, विधायक सुमित हृदयेश एवं निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. सी.डी. सूंठा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।