नैनीताल। कांग्रेस नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने उद्यान घोटाले को लेकर धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझकर इस मामले को कमजोर करने में लगी है। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के बजाय सरकार के विशेष जांच दल (एसआईटी) पर भी सवाल उठाये।
आर्य ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि जब उच्च न्यायालय के समक्ष केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मान लिया कि इस मामले में सीबीआई अभियोग पंजीकृत कर सकती है तो सरकार ने आनन-फानन में इस मामले में एसआईटी का गठन कर अपनी मंशा साफ कर दी है।उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस वाली सरकार बताये कि जब सीबीआई उद्यान घोटाले की जांच करने के लिए तैयार थी तो राज्य सरकार की ओर से एसआईटी जांच के लिए अधिसूचना जारी क्यों की गई।
आर्य ने मुख्यमंत्री धामी से पूछा कि आखिर सीबीआई जांच से उन्हें आखिर क्या डर है? उन्होंने कहा कि उद्यान घोटाला राज्य की अस्मिता का सवाल है और सही बेहतर होता कि कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाती।