देहरादून। नगर निगम ने भवन स्वामियों द्वारा जमा किये गये अपनी सम्पत्तियों के स्वमूल्यांकन फॉर्मों का सत्यपान करना प्रारम्भ कर दिया है।
होमगार्ड को मिलेगी सुरक्षा का जिम्मा

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि सम्पत्तियों के स्वमूल्यांकन के सत्यपान का कार्य राजपुर रोड से प्रारम्भ किया गया है। सत्यापन सभी सम्पत्तियों का किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान भवन स्वामी द्वारा दर्ज पैमाइश एवं वास्तविक पैमाइश का मिलान किया जा रहा है। अभी तक 9 सम्पतियों में भारी भरकम विविधता पाई गई है। उनके द्वारा अपनी सम्पत्ति का गलत ब्यौरा नगर निगम में प्रस्तुत किया गया था। इन सभी लोगों से नगर निगम अब जुर्माना वसुलने की तैयारी कर रहा है जुर्माने के रूप में चार गुना भवन कर की वसूली की जाएगी। इन सभी 9 भवन स्वामियों को 2 सप्ताह का नोटिस भेजा जा रहा है एवं इस कार्यवाही से नगर निगम को लगभग पौने दो करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।