चमोली/देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली विकासखंड अंतर्गत, कुलसारी गांव में आगामी 11 अगस्त को एक विशाल बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि इस शिविर में आम जनमानस का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया जाएगा। इसमें दिव्यांगजनों का शारीरिक परीक्षण के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन प्रपत्र भी बनाए जाएंगे।
डा. शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत तंबाकू नशा मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, किशोर स्वास्थ्य इत्यादि की काउंसलिंग की जाएगी। बाल विकास के माध्यम से लाए गए कुपोषित बच्चों का उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की नई लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।