देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी जिले में रामझूला पुल के पास गंगा नदी में शनिवार को हरियाणा के एक युवक के बहने की सूचना मिलने के बाद से स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के गोताखोर युवक को खोजने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर केदारनाथ मार्ग पर पिछली तीन अगस्त को भूस्खलन और अतिवृष्टि के बाद लापता अठारह लोगों में से दो शव और मिल गए हैं।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने बताया कि आज लक्ष्मण झूला थाने से सूचना मिलने पर एक रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के सहयोगी कार्मिकों के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए भेजी गई। टीम को घटनास्थल पर पहुँचकर गंगा नदी में बहे उक्त व्यक्ति के साथियो द्वारा पता चला कि वह सब हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आये थे। उक्त व्यक्ति नहाते समय अनियंत्रित होकर गंगा नदी में बह गया। उन्होंने बताया कि सभी संभावित स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गंगा नदी में बहे युवक की पहचान अरविंद शर्मा (32) के रूप में हुई है।