खेल मंत्री रेखा आर्या ने कालाढूंगी में किया मिनी स्टेडियम का लोकार्पण

नैनीताल। उत्तराखंड की खेल मंत्री और नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने शनिवार को कालाढूंगी विधानसभा के बैलपड़ाव में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया और इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार जल्द ही 15 से 21 वर्ष के बच्चों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना लाने जा रही है।

आर्य ने कहा कि मिनी स्टेडियम के बन जाने से जहां खेल को बढ़ावा मिलेगा वहीं युवाओं के चरित्र का विकास होगा। अब ग्रामीण बच्चे भी नियमित अभ्यास कर सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने बैलपड़ाव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर मिनी स्टेडियम का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। कोई 25 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल और युवाओं के विकास पर अधिक ध्यान दे रही है और अभिवावकों की भी कोशिश होनी चाहिए कि अपने बच्चों में खेल भावना जागृत करें। उन्हें खेल के प्रति प्रेरित करें। खेल में अपार संभावनाएं हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक जनपद में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है तथा जल्द ही सरकार 15 से 21 वर्ष के बच्चों के लिए भी खेल छात्रवृत्ति योजना ला जा रही है। खेल मंत्री ने कहा कि जीवन में अनुशासन अनिवार्य है और खेल हमें अनुशासन सिखाता है। खेल शारीरिक के विकास के लिए भी आवश्यक है।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रतीक जोशी, युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, युवा कल्याण अधिकारी  वंदना, ग्राम प्रधान  राजेन्द्र कौर, पार्टी पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा बड़ी भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *