बागेश्वर/नैनीताल। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा के लिये होने वाले उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। सोमवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश चंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था। एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश चंद्र ने अपना नाम वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में श्रीमती पार्वती दास (भाजपा), बसंत कुमार (कांग्रेस), भगवती प्रसाद त्रिकोटी (सपा), अर्जुन देव (उक्रांद) के अलावा भगवत कोहली (उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी) रह गये हैं।

भाजपा नेता और केबिनेट मंत्री चंदनराम दास की असामयिक मृत्यु के बाद यह सीट रिक्त हो गयी। भाजपा ने श्री दास की धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती दास को चुनाव मैदान में उतारा है। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिये आगामी 05 सितम्बर को वोट डाले जायेंगे।