टिहरी/देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का सिलसिला अभी तक रुक नहीं सका है। सोमवार को टिहरी जनपद के थाना चंबा के पास हुए भूस्खलन (लैंड स्लाइड) का मलवा टैक्सी स्टैण्ड के पास खड़े वाहनों पर जा गिरा। राहत कार्य (रेस्क्यू) के दौरान, अभी तक घटना स्थल से एक वाहन में बैठी दो महिलाओं और एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। यह सभी एक ही परिवार के हैं। समाचार लिखे जाने तक राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं।

टिहरी पुलिस के प्रवक्ता संजय मिश्रा और एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने ‘यूनीवार्ता’ को आज शाम बताया गया कि आज जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका की सूचना मिली। जिस पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से मुख्य आरक्षी राकेश रावत और स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। किया जा रहा है।
दोनो प्रवक्ताओं के अनुसार, रेस्क्यू के दौरान, मलवे में दबी एक स्विफ्ट कार में से तीन शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई हेतु एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाए गए है। तीनों मृतकों की पहचान पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी, आयु 30 वर्ष, बच्चा (नाम नामालूम) पुत्र सुमन खंडूरी, आयु 04 वर्ष और सरस्वती देवी, बहन, सुमन खंडूरी, आयु 32 वर्ष, सभी निवासी ग्राम जसपुर, कंडीसौड, जनपद टिहरी के निवासी है। समाचार भेजे जाने तक रेस्क्यू जारी था।