मानसिक तनाव से ग्रस्त मुख्य अभियंता यूपीसीएल नीरज टम्टा की हार्टअटैक से दुखद निधन – Polkhol

मानसिक तनाव से ग्रस्त मुख्य अभियंता यूपीसीएल नीरज टम्टा की हार्टअटैक से दुखद निधन

तीन चार माह से शासन का दबाव और पारिवारिक समस्या को लेकर मानसिक तनाव में थे  प्रभारी निदेशक (परि.) पिटकुल नीरज टम्टा की हार्टअटैक से मृत्यु

अतिरिक्त प्रभार से दे चुके थे स्तीफा : पिटकुल के किसी कान्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर का था भारी दबाव?

बूढी मां की भी थी चिन्ता!

देहरादून। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लि. (यूपीसीएल) में सेवारत चीफ इंजीनियर नीरज टम्टा(लगभग 55वर्षीय) की आज रुद्रपुर मे करीब 12 बजे एकाएक हृदयगति रुक जाने से दुखद मृत्यु हो गयी।

बताया जा रहा है कि श्री टम्टा मूलरुप से यूपीसीएल में मुख्य अभियंता के पद पर रुद्रपुर में तैनात थे तथा ऊर्जा विभाग द्वारा उन्हें अतिरिक्त प्रभार के रू में पिटकुल के निदेशक (परियोजना) का दायित्व भी सौंप रखा था। श्री टम्टा मृदुभाषी और ईमानदार छवि के डायनामिक अभियंता व अधिकारी थे।

सूत्रों की अगर माने तो श्री टम्टा अपनी वृद्ध बीमार मां को लेकर काफी तनाव में चल रहे थे यही नहीं पिटकुल के किसी एक टेण्डर / कान्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर करने का भी उनपर शासन व पिटकुल प्रबंधन का काफी दबाव चल रहा था जिसको लेकर वे अधिक मानसिक तनाव में थे। उनका परिवार रुद्रपुर में ही रहता है।

सूत्रों की अगर माने तो प्रभारी निदेशक (वित्त) भी अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करने हेतु शासन में अपना त्यागपत्र काफी दिनों पूर्व  ही सौंप चुके है , परंतु उनका भी स्तीफा स्वीकार नही किया जा रहा है। निदेशक बडोनी मूलतः यूजेवीएनएल में निदेशक (वित्त) के पद पर नियुक्त हैं।

मजेदार तथ्य यहां यह भी बताया जा रहा है कि उक्त टेण्डर को शासन की किसी एक चहेती कान्ट्रेक्टर कम्पनी को ऐनकेन प्रकरेण करने का दबाव बनाया जा जबकि उक्त कार्य का टेण्डर नियमानुसार आवंटित हो  ही नही सकता था फिर भी.उसे करने का भारी दबाव था और वह भी कहीं अधिक बढी कीमतों पर? उक्त अनुचित कान्ट्रेक्ट में खेले जा रहे खेल के दोनो ही निदेशक पक्षधर नहीं है।

ज्ञात हो पिटकुल ले दे कर अब मात्र एक प्रभारी प्रबंध निदेशक के कन्धों पर चल रहा है। पिटकुल में निदेशक परिचालन एवं निदेशक मानव संसाधन का पद भी काफी समय से रिक्त चल रहा है तथा निदेशक वित्त व निदेशक परियोजना के पद भी प्रभारी व्यवस्था में चल आ रहे हैं। यह प्रदेश के मुखिया और उनके शासन का कुशल प्रबंधन? पिटकुल में कम्पनी सचिव व महाप्रबंधक विधि का पद जुगाड़ व्यवस्थाधीन है। धन्य हो धामी आपका धाकड शासन…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *