आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन मिला स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार से सौंपा ज्ञापन

देहरादून। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा श्रीमान स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार को विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा स्वास्थ्य सचिव महोदय द्वारा इन मांगों इन मांगों को जायज ठहराते हुए इनका शासन स्तर पर त्वरित निवारण करने हेतु एन एच एम को आदेशित करते हुए सहयोग करने के साथ आशा स्वास्थ्य संगठन की बैठक एन एच एम एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी के साथ संयुक्त बैठक करने के लिए कहा गया। जिससे राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि व प्रतिमा 18000 रुपए राज्य कर्मचारी घोषित किया जाए सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ललितेश विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष संजीव बिश्रोई प्रदेश कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, पवन कुमार, सुनीता तिवारी उपस्थित रहे।