BJP विधायक ने जलभराव के लिए अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता – Polkhol

BJP विधायक ने जलभराव के लिए अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार, बोले लापरवाही का खामियाजा भुगत रही जनता

उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. नैनीताल जिले में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बरसात के बाद लालकुआं क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण और शहरी इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। जिससे घरों और कॉलोनियो में भारी जलभराव हुआ है। लालकुआं से भाजपा विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है।

विधायक का कहना है कि बिना सोचे समझे अधिकारियों ने देवखड़ी नाले को लालकुआं आने वाली नहरों में मिला दिया जिस वजह से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। विधायक मोहन बिष्ट ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और बिना सोचे समझे काम किए जाने की वजह से आज यह हालात हुए हैं.

विधायक ने कहा कि वह पिछले तीन महीनों से अधिकारियों से कह हैं कि नहर की सफाई होनी चाहिए लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि देवखड़ी नाले को गौला में शिफ्ट करने पर ही इस समस्या का समाधान हो सकता है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश के साथ ही कई दौर की भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए ना जाने की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *