मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस के मौके पर राजभवन में 17 शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी. कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के विभिन्न शिक्षक और शिक्षिकाओं शैलेश मटियानी पुरस्कार को सम्मानित किया। बता दें प्राइमरी के 11 शिक्षक, माध्यमिक के पांच और डायट के एक शिक्षक को सम्मानित किया गया.
सीएम ने कहा शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही हम शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी का समावेश करते हुए विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। सीएम ने कहा विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों के उत्थान के लिए भी हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं।