केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी ने केदारनाथ से आशा नौटियाल को टिकट दिया है. आशा नौटियाल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. आशा नौटियाल केदारनाथ से बीजेपी की पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं. आशा राज्य गठन के बाद 2002 से लेकर 2012 तक केदारनाथ विधानसभा से विधायक रही हैं.
केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी को आशा पर भरोसा: बता दें केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी के लिए कैंडिडेट का चुनाव सबसे अहम था. बीजेपी के सामने इसके लिए शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत, बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल, कुलदीप रावत के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल का नाम था. जिनमें से बीजेपी ने आशा नौटियाल पर भरोसा जताया है.
2016 में कांग्रेस से बगावत कर शैलारानी रावत भाजपा में शामिल हुई. जिससे भाजपा ने तब आशा नौटियाल का टिकट काटकर शैलारानी रावत को केदारनाथ से कैंडिडेट बनाया था. तब आशा नौटियाल निर्दलीय लड़ीं थी. जिसका सीधा फायदा तब कांग्रेस को हुआ था. तब मनोज मनोज रावत ने जीत दर्ज की थी.
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 90,540 मतदाता हैं. जिसमें 44,765 पुरुष मतदाता और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही इस विधानसभा सीट पर कुल 2,949 सर्विस वोटर हैं. जिनमें 2,921 पुरुष मतदाता और 28 महिला मतदाता शामिल हैं. कुल सामान्य मतदाताओं में से 1,092 दिव्यांग मतदाता हैं. 85 साल से अधिक उम्र के 641 मतदाता हैं. इसके साथ ही 18 से 19 उम्र के कुल 2,441 मतदाता है. उपचुनाव के मद्देनजर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा गया है. जहां अधिकारियों की तैनाती की जाएगी.