मसूरी में अंग्रेजों के जमाने में बने कंपनी गार्डन का नाम बदला, अब ‘अटल उद्यान’ से जाना जाएगा – Polkhol

मसूरी में अंग्रेजों के जमाने में बने कंपनी गार्डन का नाम बदला, अब ‘अटल उद्यान’ से जाना जाएगा

पहाड़ों की रानी मसूरी में अंग्रेजों के जमाने से स्थापित कंपनी गार्डन का नाम अटल उद्यान हो गया है. मसूरी कंपनी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अटल उद्यान का उद्घाटन किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यह अटल उद्यान समर्पित किया गया है. अब जल्द ही अटल जी की आदमकद मूर्ति भी अटल उद्यान में स्थापित की जाएगी.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड का निर्माण में अहम योगदान दिया था. आज उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का लगातार विकास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के तहत उत्तराखंड का विकास हो रहा है, सड़कों के जाल बिछाए जा रहे हैं और नए पर्यटन स्थल विकसित किया जा रहे हैं.

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में जल्द नगर निकाय चुनाव होंगे. आरक्षण की प्रक्रिया करीबन पूरी हो चुकी है. जल्द ही निर्वाचन आयोग चुनाव की तिथि तय करेगा. सरकार नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केदारनाथ की सीट बीजेपी जीत रही है. जिस तरीके से बेवजह के आरोप कांग्रेस लगा रही है, उससे साफ है कि कांग्रेस केदारनाथ की सीट हार चुकी है.

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के विकास के लिए बहुत कुछ किया है. वहां की जनता जानती है कि केदारनाथ का विकास मात्र बीजेपी ही कर सकती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं की ओर से प्रदेश की सरकार और बीजेपी को लेकर दुष्प्रचार किया गया, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *