थाना राजपुर क्षेत्र में एक महिला ने एक कंपनी पर क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. सहस्त्रधारा रोड निवासी एक महिला ने पांच युवक-युवतियों पर क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर 88 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच होने के बाद पुलिस मामले में मुकदमे की कार्रवाई करेगी.
सहस्त्रधारा रोड निवासी अनम फातिमा नाम की एक महिला ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई है कि 2 साल पहले उनकी मुलाकात एक युवती मुनेजा मुश्ताक से हुई थी. युवती कैनाल रोड पर स्थित एक कंपनी में काम करती थी. उसने बताया कि कंपनी में एक लाख का निवेश करने पर कंपनी ने निवेशकों को 30% मासिक रिटर्न का वादा किया था. अनम ने अप्रैल महीने में डेढ़ लाख रुपए निवेश किए थे और कुछ दिनों तक अनम को रिटर्न मिलता रहा. इसके बाद आरोपी युवती ने उसे कंपनी में नौकरी का ऑफर दिया और अन्य लोगों को भी निवेश करवाने के लिए कहा गया. उसके बाद अनम ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों के 88 लाख 55 हजार 980 रुपए का निवेश करवाया
जिसके बाद कंपनी ने समय-समय पर भुगतान में देरी के बहाने बनाए और उन्होंने फर्जी चेक दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए. साथ ही फर्जी ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट शेयर किए गए. जब निवेशकों ने दबाव बनाया, तो कंपनी ने आरबीआई और जीएसटी जांच का हवाला देते हुए पैसे रोकने की बात कही. पीड़िता ने बताया कि कंपनी ने धमकी दी कि क्रिप्टो के मामलों में पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया है कि महिला अनम फातिमा ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.