जिलाधिकारी सविन बंसल के नाम पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को मैसेज कर फंड की आवश्यकता बताकर रकम मांगी की गई. व्यक्ति ने एक नंबर से इस तरह के कई नंबरों पर मैसेज किए और जब इसका पता जिलाधिकारी को लगा तो उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए. जिसके बाद आपदा प्रबंधन अधिकारी की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की शिकायत ने दर्ज कराई है कि बीते दिन करीब ढाई बजे एक नंबर से आपातकालीन परिचालन केंद्र के सरकारी मोबाइल नंबर और अलग-अलग अधिकारियों के नंबर पर जिलाधिकारी के नाम से मैसेज किया गया. लेकिन इसका कोई उत्तर नहीं दिया गया. उसके बाद जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के नंबर पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि फंड की आवश्यकता है और कुछ रकम मांगी गई. लिखा गया कि वह अभी व्यस्त हैं, शाम तक लौटा देंगे.
उसके बाद पता चला कि इसी तरह का मैसेज सहायक जिला सूचना और विज्ञान अधिकारी के फोन पर भी आया है. तब उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी. जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे.कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन अधिकारी ऋषभ कुमार की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.