उत्तराखंड में इन दिनों प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद सुर्खियों में है. 26 जनवरी के दिन प्रणव चैंपियन की फायरिंग के बाद से मामला गरमा गया है. मामले में प्रणव चैंपियन को पहले ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार पर भी पुलिस की कड़ी नजर है.
प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद में बिरादरियों की एंट्री, महापंचायतों के ऐलान के बाद पुलिस ज्यादा एक्टिव गो गई है. पुलिस इन दोनों के विवाद में माहौल खराब नहीं होने देना चाहती है. यही कारण है कि पुलिस प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार विवाद में एहतियातन हर कदम उठा रही है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.
हरिद्वार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया वर्तमान खानपुर विधायक उमेश कुनार व पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन विवाद प्रकरण के चलते संभावित महापंचायत को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में जनपद में प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च में पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स के जवान शामिल रहे. इस दौरान हरिद्वार पुलिस ने सभी शांति बनाये रखने की अपील की.
बता दें कि, रविवार 26 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ फायरिंग की. इसके बाद उमेश कुमार के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. फायरिंग के बाद चैंपियन वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही उमेश कुमार भी अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद देर शाम चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया.