उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र देहरादून में होगा, ये तय हो चुका है. फरवरी माह की 18 से 24 फरवरी की अवधि में बजट सत्र आहूत किया जाएगा. उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गैरसैंण विधानसभा में जारी तकनीकी कार्यों को देखते हुए देहरादून में सत्र आहूत किए जाने का अनुरोध किया था. वहीं इस पर विपक्षी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने माइलेज लेने के लिए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया. मगर चुनाव संपन्न हुए 3 साल का वक्त बीतने वाला है. उसके बावजूद यदि गैरसैंण में कोई काम नहीं हुआ है तो इसकी समूची जिम्मेदारी सरकार की बनती है. माहरा ने सवाल उठाया कि कोई ना कोई बहाना बनाकर सरकार गैरसैंण में सत्र कराने से बचती आई है. कभी चारधाम यात्रा का बहाना करके सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र नहीं करा पाई तो कभी पेपरलेस जैसा तकनीकी बहाना बना दिया गया.
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
उन्होंने कहा कि 2022 से पहले गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया गया था. उसके बाद से भाजपा सरकार वहां एक भी सत्र आयोजित नहीं करा पाई. इसलिए अब लोगों को भी समझना होगा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कितना फर्क है. उनका कहना है कि भाजपा दरअसल वोट के अलावा समूचे देश में कुछ नहीं करती है.