मा0 सीएम विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हेतु घूम रहे बुजुर्ग शमशेर सिंह को मौके पर ही पटवारी भेजकर 1 लाख आर्थिक सहायता प्रस्तावित
जनता दर्शन में प्रतिभाग न करने एवं फरियादी की सुनवाई न होने पर सहायक श्रम आयुक्त का 1 दिन का वेतन रोका
मारपीट सम्बन्धी 3 शिकायती प्रकरणों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश
पिछले तीन माह से महिला को विद्युत कनैक्शन न दिए जाने पर अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग से 1 घंटे के भीतर कराया समाधान लगेगा विद्युत कनेक्शन।
नेहरूग्राम निवासी विधवा गरीब महिला, की बालिका को पढाई हेतु अपने संसाधनों से 1 लाख आर्थिक सहायता की संस्तुति
देहरादून, (जि.सू.का)। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 130 शिकायत प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायत भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, नगर निगम, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि, आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई।
जनता दर्शन कार्यक्रम में रायपुर निवासी बुजुर्ग गरीब व्यक्ति, जिसका घर जीर्णशीर्ण अवस्था में है को डीएम ने आज ही टीम को उनके घर भेजते हुए रिपोर्ट लगवार सीएम राहतकोष से 1 लाख रू0 की आर्थिक सहायता प्रस्तावित की गई। वहीं रेसकोर्स निवासी एक व्यक्ति जो रेस्टोरेंट का संचालक है ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि सामग्री विक्रय करते हैं को दुकान लगाने नही दिया जा रहा है के सम्बन्ध में सहायक श्रमाआयुक्त को कार्यवाही हेतु लिखा साथ ही सहायक श्रमआयुक्त के बैठक में प्रतिभाग न करने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देेश मुख्य कोषाधिकारी को दिए।
विद्युत कनैक्शन हेतु लम्बे समय से चक्कर काट रही महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि उनको विद्युत कनैक्शन नही दिया जा रहा है ना ही कुछ बताया जा रहा है, जिस पर डीएम विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, जिस जमानती राशि दर्ज कराने पर विद्युत कनैक्शन दिए जाने का जवाब दिया गया, जिस पर महिला को कार्यवाही हेतु बता दिया गया।
वहीं नेहरूग्राम निवासी एक महिला जिनकी पति की मृत्यु माह सितम्बर 2024 में सड़क दुर्घटना में हो गई है ने कोई सहारा ने होने तथा बेटी की पढाई लिखाई के लिए के आर्थिक तंगी है, जिस पर डीएम ने बिटिया की पढाई के लिए धन का प्रबन्ध करने का आश्वासन दिया साथ ही सड़क दुर्घटना में जो नियमानुसार मुआवजा का प्रावधान है पर समन्वय करने की बात कही।
वहीं एक अन्य महिला जिनके पति विदेश में रहते थे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी का इंश्योरेंश क्लेम 1.60 करोड़ सम्बन्धित बैंक द्वारा पार्टनरशिप में ली गई भूमि के लोन में मर्ज कर दिया जबकि भूमि में पार्टनर का लोन भी उसी क्लेम में मर्ज कर दिया जिसको गंभीरता से लेते डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करने हेतु पत्र लिखा। साथ ही लोनिवि चकराता में सड़क कार्यों में धन की बर्बादी तथा शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को पीटने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। नगर निगम से सम्बन्धित अधिक शिकायत।
सरकारी स्कूल में नहीं बैठेगा अब कोई बच्चा जमीन पर,
डीएम के प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ अन्तर्गत व हुडको ने किया फर्नीचर निर्माण शुरू,
डीएम सविन के प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’‘ समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल
250 स्कूलों को 25 फरवरी तक मिल जाएगा फर्नीचर, कार्य युद्धस्तर पर जारी
बच्चों को पढाई के साथ आधुनिक,Competetine की है डीएम की योजना
जल्द ही स्कूलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, हुडको पर 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट अंतिम चरण पर
प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’’ के तहत् सरकारी स्कूलों को पठन-पाठन आधुनिक तकनीक से को स्मार्ट बनाने के डीएम सविन बंसल के प्रयास धरातल पर उतरने लगे हैं। जिले के दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों को अब फरवरी माह तक फर्नीचर मिल जाएगा। इस कार्य में ओएनजीसी व हुडको द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी के इस महत्वाकांक्षी प्राजेक्ट में हुडको द्वारा स्कूलों में पठनपाठन व्यवस्था हेतु आधुनिक उपकरण एलईडी के लिए 2.5 के कार्य प्रोसेस में हैं,जबकि ओएनजीसी 1.5 करोड़ के फर्नीचर एवं उपकरण में सहयोग कर रही है।
डीएम की योजना बच्चों को पढाई के साथ आधुनिक, Competetine की है,जिसके लिए डीएम अपने स्तर पर निंरत प्रयासरत हैं। जल्द ही स्कूलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी हुडको पर 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट अंतिम चरण पर है।
जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में स्कूलों में मूलभूत सुविधा सहित वाईट बोर्ड, प्रत्येक कक्ष में दो एलईडी लाईट, फर्नीचर, आउटडोर स्पोर्टस आदि समुचित व्यवस्थाएं करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसके लिए 1 करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी निवर्तन पर रखी गई। जिसके तहत् सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी मांग के अनुरूप धनराशि आंवटित की गई है।
स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे महापुरुषों की जीवनी, बच्चों को पढ़ाई के साथ कौशल विकास की शिक्षा देने का भी किया जा रहा है प्रयास खेल मनोरंजन के साथ पढ़ाई भी, कॉमिक्स, मैगजीन व समाचार पत्रों के माध्यम से देश दुनिया से रूबरू रहेंगे बच्चे
जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक स्कूल में न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रखे जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के साथ-2 महापुरूषों की जीवनी से परिचित हो सके।
जिलाधिकारी ने स्कूलों की कक्षाओं में मूलभूत सुविधा, लाईट, पानी, पेयजल, शौचालय उपलब्ध हों पानी की टंकियों की मरम्मत सफाई एवं सुरक्षा हेतु इंतजाम के साथ ही गुणवत्तायुक्त पोष्टिक भोजन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।